Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jul, 2025 11:18 AM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में 'सितारे जमीन पर' नजर आए थे। आए दिन आमिर खान से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आती रहती हैं। कभी आमिर खान का कोई इंटरव्यू वायरल हो जाता है, तो कभी स्टार की कोई पुरानी तस्वीर। इन सबके बीच आमिर खान के बांद्रा वाले घर...
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में 'सितारे जमीन पर' नजर आए थे। आए दिन आमिर खान से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आती रहती हैं। कभी आमिर खान का कोई इंटरव्यू वायरल हो जाता है, तो कभी स्टार की कोई पुरानी तस्वीर।
इन सबके बीच आमिर खान के बांद्रा वाले घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि 25 IPS ऑफिसर्स उनके घर जाते दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान के घर से सामने आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसपर भर-भर कमेंट करने शुरू कर दिए।
एक यूजर ने पूछा कि, 'रेड पड़ी है क्या।' दूसरे ने कहा-'अरे ये सब सितारे जमीन पर देखने आए हैं।' तीसरे ने लिखा-'क्या झोल है?..' एक ने कहा- 'उठा के ले जाओ, अनसेफ फील कर रहा था ना, अब सेफ फील करेगा।'

वहीं अब इसको लेकर आमिर खान की टीम ने भी बयान जारी किया। एक न्यूज पोर्टल से आमिर खान की टीम ने कहा- 'हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। अभी हम आमिर से जानने का प्रयास कर कर रहे हैं।'

इसके अलावा लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये IPS ऑफिसर्स आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की खास स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इस फिल्म में आमिर खान के साथ 10 नए एक्टर नजर आए थे।रिलीज के एक महीने बाद ही भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किाय था और इसमें जिनिलिया डिसूजा थीं।