Edited By Parminder Kaur, Updated: 10 Jul, 2021 11:27 AM
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। इन दिनों एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के फिल्म ''फाइटर'' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दोनों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दीपिका और ऋतिक पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक-साथ नजर आएंगे। ऋतिक ने दीपिका और...
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। इन दिनों एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दोनों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दीपिका और ऋतिक पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक-साथ नजर आएंगे। ऋतिक ने दीपिका और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
ऋतिक ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक्टर दीपिका और फिल्म के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। सभी मस्ती करते हुए और खुश दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'ये गैंग टेक ऑफ के लिए रेडी है।' फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें 'फाइटर' भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ऐसी फिल्म बनाने में मुझे अजित जैसे व्यक्ति का सहयोग मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्मों को एक्शन-प्रेमी वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना है।'
अजित अंधारे ने फिल्म के बारे में कहा- 'एरियल एक्शन फिल्म एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है। भारत में इस तरह का प्रयोग अब तक नहीं किया गया है। हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन' का प्रशंसक होने के नाते, मैं पिछले कई वर्षों से ऐसी कहानी की तलाश में था जिसकी जड़ें भारत में हों और उसपर कोई एरियल एक्शन फिल्म बनाई जा सके। वह फिल्म 'फाइटर' होगी। सिद्धार्थ आनंद को इस प्रकार की फिल्मों की समझ है और वह अपनी डायरेक्शन से फिल्मों को बेहद शानदार बना देते हैं। मैं उनके साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।'