ढलता सूरज और सुहानी शाम.. रेत में बैठ हिना खान ने गाया गाना, रेगिस्तान में अकेली गुनगुना रहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 12:19 PM

hina khan sings bade achhe lagte hain song in desert

एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है। हिना इस गंभीर बीमारी से बड़ी हिम्मत से लड़ रही हैं और लगातार पॉजिटिविटी से निकलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में हिना ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर...

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है। हिना इस गंभीर बीमारी से बड़ी हिम्मत से लड़ रही हैं और लगातार पॉजिटिविटी से निकलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में हिना ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके अपने फैंस को खुशी से भर दिया। वीडियो में हिना रेत में बैठ गाना गा रही हैं।

PunjabKesari

हिना रेगिस्तान में बैठे हुए सूरज ढलते ही उसकी सुनहरी चमक को देख रही हैं। काली ऊनी टोपी और खूबसूरती से लपेटा हुआ शॉल पहने हुए हिना को प्रकृति में समाए देखा जा सकता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

 

हिना फिल्म बालिका बधू (1976) का गाना 'बड़े अच्छे लगते हैं' गा रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और तुम। जादुई रोशनी में कुछ जादू। Juuusssstttt..P.S- कृपया मेरे गाने की लाइनों के लिए क्षमा करें।'

हिना को जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इलाज के दौरान एक्ट्रेस ने अपने सामने आने वाली चुनौतियों को खुलकर शेयर किया। उन्होंने एक बार कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव म्यूकोसाइटिस का अनुभव होने का खुलासा किया था। 

 

काम की बात करें तो हिना खान को आखिरी बार एक पंजाबी फिल्म में देखा गया था जिसका नाम 'शिंदा शिंदा नो पापा' था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!