Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Apr, 2021 02:07 PM
कोरोना वायरल का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गई है। एक्टर अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोविंदा ने खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने...
मुंबई. कोरोना वायरल का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गई है। एक्टर अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोविंदा ने खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की अपील की है। गोविंदा से पहले उनकी पत्नी सुनीता कोरोना संक्रमित पाईं गई थी। दोनों एक-साथ कोलकाता गए थे।
सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया- 'मुझे लगता है कि मैं कोलकाता में इस वायरस का शिकार हुई। मैं और गोविंदा वहां एक चैनल शो के लिए गए थे। वहां पर थोड़ी-बहुत भीड़ थी और लोग हमारे साथ तस्वीर लेने के लिए हमारे काफी करीब आ रहे थे। मुंबई आने के बाद मुझे कुछ लक्षण दिखाई दिए तो मैंने टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव आया। अब मैं ठीक हूं पर गोविंदा पॉजिटिव हो गए हैं।'
सुनीता ने आगे कहा- 'गोविंदा में सर्दी के लक्षण थे और हमने सोचा कि बिना देर किए कोरोना टेस्ट करवा लें। उनमें कोई और लक्षण देखने को नहीं मिले उन्हें हर चीज की खुशबू और उनका स्वाद भी पूरी तरह ठीक था और उन्हें बुखार भी नहीं था। वह अच्छी तरह खा रहें हैं और उन्हें सिर्फ शरीर दर्द और ज़ुकाम है।'
बता दें अक्षय कुमार, आमिर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और आर माधवन कोरोना की चपेट में आ गए है। कोरोना इस समय बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है।