Edited By suman prajapati, Updated: 27 Oct, 2022 11:56 AM
फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। यह केस प्रोड्यूसर की पत्नी की शिकायत के बाद दर्ज हुआ है। कमल किशोर की पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। पत्नी की...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। यह केस प्रोड्यूसर की पत्नी की शिकायत के बाद दर्ज हुआ है। कमल किशोर की पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने कमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कमल किशोर मिश्रा की पत्नी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर को जब वह अपने पति कमल किशोर मिश्रा के घर गईं तो देखा कि वह अपनी गाड़ी में किसी दूसरी महिला के साथ बैठे इश्क लड़ा रहे थे। दोनों को साथ में देखते ही मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और शीशा नीचे करने को कहा। मैंने कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन कमल किशोर मिश्रा ने मेरी एक नहीं सुनी और गाड़ी मोड़ कर भागने लगे। मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी और मुझपर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना के चलते मेरे सिर में काफी चोट आई है।
इस शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.