Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jul, 2024 10:37 AM
मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनो से लगातार कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। अब हाल ही खबर सामने है कि अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन बॉब न्यूहार्ट इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 94 साल की उम्र में निधन हो गया। सबको हंसाने वाले कॉमेडियन 18 जुलाई को अपने...
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनो से लगातार कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। अब हाल ही खबर सामने है कि अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन बॉब न्यूहार्ट इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 94 साल की उम्र में निधन हो गया। सबको हंसाने वाले कॉमेडियन 18 जुलाई को अपने चाहने वालों को रुला कर चले गए।
अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन बॉब न्यू हार्ट अमेरिका के फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन्स में से एक थे, जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई थी। बताया जा रहा है कि बॉब काफी लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका निधन उनके लॉस एंजिल्स स्थित आवास में हुआ है।
काम की बात करें तो 1929 में जन्मे बॉब अमेरिकी सेना के जवान भी रह चुके थे। उन्होंने कोरियाई युद्ध में अपना योगदान दिया था। यही नहीं नौकरी छोड़ने से पहले उन्होंने कानून की भी पढ़ाई की और एक अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया था। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो एक फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन बन गए थे।