‘मुकुथी अम्मन 2’ को डायरेक्ट करेंगे डायरेक्टर सुंदर सी! मेकर्स ने की घोषणा

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 17 Sep, 2024 12:41 PM

director sundar c will direct mukuthi amman 2

ल्स फिल्म इंटरनेशनल के डॉ. ईशारी के गणेश, जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर हैं, वे लेडी सुपरस्टार नयनतारा के साथ "मुकुथी अम्मन 2" के जरिए साथ आ रहे हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के डॉ. ईशारी के गणेश, जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर हैं, वे लेडी सुपरस्टार नयनतारा के साथ "मुकुथी अम्मन 2" के जरिए साथ आ रहे हैं। ऐसे में, अब ऑफिशियल तौर पर पुष्टि हो गई है कि सफल डायरेक्टर सुंदर सी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, जो बड़े बजट और ग्रैंड स्केल पर बनने वाली है।

पॉपुलर डायरेक्टर और एक्टर सुंदर सी, जिन्होंने हाल ही में "अरनमनई-4" के साथ एक बड़ी हिट फिल्म दी है, अब वह "मुकुथी अम्मन 2" का डायरेक्शन करने के लिए तैयार हैं। इस मच अवेटेड फिल्म में टैलेंटेड लेडी सुपरस्टार नयनतारा को लीड रोल में देखने मिलेगी, जिससे यह फिल्म एक बेहद रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस फिल्म को 'डिवाइन फैंटेसी' जॉनर में बना रहा है, जो सभी बैकड्रॉप के लोगों को अपनी तरफ खिंचेगी।

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस हाई-बजट फिल्म को राउडी पिक्चर्स, अवनी सिनेमैक्स [पी] लिमिटेड के साथ मिलकर बना रहा है और आईवी एंटरटेनमेंट, बी4यू मोशन पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ईशान सक्सेना, सुनील शाह और राजा सुब्रमण्यम द्वारा किया जा रहा है।

हिट "अरनमनई" फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर और कई हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर "मुकुति अम्मन 2" पर एक साथ काम कर रहे हैं, इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद है कि यह एक बड़ी कमर्शियल हिट बनकर सामने आएगी।

यह फ़िल्म "मुकुथी अम्मन" पार्ट 1 से अलग होने वाली है, जिसमें दर्शकों के लिए कई रोमांचक पल होंगे। कास्ट और क्रू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी। बता दें कि मुकुथी अम्मन 2 फैंस और इंडस्ट्री के बीच एक मच अवेटेड फिल्म बन गई है।

Saurce: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!