Edited By suman prajapati, Updated: 17 Nov, 2024 12:42 PM
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में सिंगर का हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। वहीं, इस इवेंट में दिलजीत की परफॉर्मेंस देख...
मुंबई. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में सिंगर का हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। वहीं, इस इवेंट में दिलजीत की परफॉर्मेंस देख कुछ लड़कियां रो पड़ीं, जिसके बाद कुछ लोग सिंगर के फीमेल फैंस के मीम वायरल करते हुए उन्हें ट्रोल करते नजर आए। इसी बीच अब हाल ही में दिलजीत ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स की लताड़ लगाई है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमेंं वो समझा रहे हैं कि इमोशनल होना ठीक है। उन्होंने कहा कि जो लोग संगीत से प्यार करते हैं वे ही इससे जुड़ सकते हैं।
फीमेल फैंस के रोने का मजाक उड़ाने वालों को जवाब देते हुए सिंगर ने 'देश की बेटी' का मजाक न उड़ाने को कहा। उन्होंने कहा- 'कोई बात नहीं, रोना ठीक है। संगीत एक भावना है। इसमें मुस्कुराहट है, इसमें डांस है, यह लड़ता है, इसमें गिरावट है, यह रोता है। मैं भी संगीत सुनकर बहुत रोया हूं। केवल वे ही रो सकते हैं जिनमें भावनाएं होती हैं। मैंने तुम्हें पा लिया, तुम इसकी चिंता मत करो। ये लड़कियां- इन्हें कोई नहीं रोक सकता। वे स्वतंत्र हैं। न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी कमाती हैं। वे कमाती हैं और आनंद ले सकती हैं।'
सिंगर ने कहा, 'इन्ना दा अपमान कर रहे हो, तुस्सी देश दी बेटी दा अपमान कर रहे हो, मैं तेनु दस दिया गल (आप उसका अपमान कर रहे हैं, आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं, मैं आपको बता रहा हूं)।'
बता दें, दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर पूरे भारत के 10 शहरों का दौरा करेंगे। दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद के बाद अब सिंगर अगली परफॉर्मेंस अहमदाबाद में देंगे।