एक्टर दारासिंग खुराना की मेंटल हेल्थ एडवाइस ने जीता सिंगापुर PM लॉरेंस वोंग का दिल!

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 05:52 PM

darasing khurana mental health advice won heart of singapore pm lawrence wong

मॉडल और एक्टर दारासिंग खुराना अपने समाज सेवी कार्यों के लिए  जाने जाते हैं, वे पॉज़.ब्रीद.टॉक फाउंडेशन का सञ्चालन करते हैं जिसके ज़रिये वे सिर्फ २५० रूपये में लोगों को थेरेपी प्रोवाइड करते हैं जिसकी एक्चुअल प्राइज ढाई से तीन हज़ार रूपये पर  सेशन होती...

मुंबई: मॉडल और एक्टर दारासिंग खुराना अपने समाज सेवी कार्यों के लिए  जाने जाते हैं, वे पॉज़.ब्रीद.टॉक फाउंडेशन का सञ्चालन करते हैं जिसके ज़रिये वे सिर्फ २५० रूपये में लोगों को थेरेपी प्रोवाइड करते हैं जिसकी एक्चुअल प्राइज ढाई से तीन हज़ार रूपये पर  सेशन होती है ।  आपको बता दें कि दारासिंग को इस साल  कॉमनवेल्थ ईयर ऑफ यूथ चैंपियन के रूप में चुना गया , जो इस पद को पाने वाले पहले एशियाई और कुल मिलाकर दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। दारासिंग मेन्टल हेल्थ  के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अग्रीण हैं।  

 

PunjabKesari

दारासिंग ने  हालही में कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ़ गवर्नमेंट मीटिंग के सिलसिले में समोआ का दौरा किया,  जहाँ उनकी मुलाकात  सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर लॉरेंस वोंग से डिनर पर हुई  जिसकी मेजबानी समोआ की  प्रधानमंत्री  माननीय  फियामे नाओमी माताफा ने की थी। इस दौरान दारासिंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को  कुछ ज़रूरी मुद्दों से अवगत कराया, उन्होंने उन्हें बताया कि पिछले महीने की एक इंटरनेशनल  रिपोर्ट के मुताबित सिंगापूर में हर तीन में से एक व्यक्ति एन्ज़ाइटी या  डिप्रेशन का शिकार हैं, क्यूंकि वहां टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ज़्यादा किया जाता है और साथ ही लोग लगभग तीन घंटे सोशल मीडिया पर बिताते है जिसका परिणाम एन्ज़ाइटी या  डिप्रेशन के रूप में उभरकर सामने आया है।

ऐसे में दारासिंग ने उन्हें सजेस्ट किया कि मॉडर्न मेडिकल टेकनीक के साथ साथ सिंगापूरवासिंयों को लाइफस्टाइल चेंज की बहुत ज़रूरत है इस लाइफस्टाइल चेंज में आयुर्वेदा और स्प्रिट्युऐलिटी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्यूंकि भारत आयुर्वेदा और स्प्रिट्युऐलिटी के लिए जाना जाता है। हम इस पोसिटीव चेंज को लाने में सिंगापूर की मूल स्तर पर सहायता कर सकते हैं।  गौर करनेवाली बात यह है कि दारा के यह  सजेशन उन्हें काफी इंट्रेस्टिंग लगे और उन्होंने इसपर उन्हें पॉजिटिव रेस्पॉन्स भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!