Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 12:29 PM
साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का लोगों के बीच इसकी रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। जिस तरह इसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी, उससे तो साफ था कि यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और हुआ भी ऐसा। पुष्पा 2 ने रिलीज...
मुंबई. साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का लोगों के बीच इसकी रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। जिस तरह इसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी, उससे तो साफ था कि यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और हुआ भी ऐसा। पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और लोग इस फुल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं।
फिल्म ने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन करीब 282.91 करोड़ रुपये रहा। इस तरह फिल्म ने पहले ही दिन कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को पछाड़ दिया।
ओपनिंग डे पर तोड़े रिकॉर्ड्स
पुष्पा 2 ने पहले दिन 5 बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। इनमें से:
पहले नंबर पर है कल्कि 2898 एडी, जिसने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की जवान है, जिसने 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
तीसरे स्थान पर रणबीर कपूर की एनिमल है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन 63.8 करोड़ रुपये था।
चौथे स्थान पर देवरा पार्ट-1 है, जिसने 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
पांचवे स्थान पर स्त्री 2 है, जिसने पहले दिन 60.30 करोड़ रुपये कमाए थे।
पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, फिल्म की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पहले वीकेंड में ही अपना बजट निकाल लेगी। यह फिल्म पहले पार्ट पुष्पा: द राइज से भी बहुत आगे निकल चुकी है, जिसने 2021 में पहले दिन 24.9 करोड़ रुपये कमाए थे।