दूल्हा बनने जा रहे हैं 'छोटे भाईजान', 7 जुलाई को अमीरात की लड़की शारजाह से कहेंगे 'कबूल है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2024 08:19 AM

bigg boss 16 fame abdu rozik is set to tie the knot on july 7

'बिग बॉस 16' में नजर आए फेमस सिंगर और 'दुबई के छोटे भाईजान' अब्दु रोजिक इस समय अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। अब्दू ने हाल ही में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही अब्दु ने अपनी होनेवाली दुल्हन को देने के लिए जो अंगूठी खरीदी है, उन्होंने...

मुंबई: 'बिग बॉस 16' में नजर आए फेमस सिंगर और 'दुबई के छोटे भाईजान' अब्दु रोजिक इस समय अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। अब्दू ने हाल ही में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही अब्दु ने अपनी होनेवाली दुल्हन को देने के लिए जो अंगूठी खरीदी है, उन्होंने उसकी भी झलक दिखाई है।

PunjabKesari

अमीरात की लड़की शारजाह अब्दू की दुल्हनिया बनेंगी। वीडियो में अब्दु कह रहे हैं- 'दोस्तो, आपलोगों को पता है कि मैं 20 साल का हूं। मैं कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले। ये मेरा सपना था और अब अचानक मुझे वो लड़की मिल गई है जो मेरी इज्जत करती है, मुझे बहुत प्यार करती है। मुझे पता नहीं कि कैसे कहूं क्योंकि मैं बहुत अधिक एक्साइटेड हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दु ने लिखा-'मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा कि मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगा। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें। मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि अब्दु शारजाह की अमीरात लड़की अमीरा से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी UAE में होगी। कथित तौर पर अब्दु ने फरवरी में दुबई मॉल में सिप्रियानी डॉल्सी में अपनी होने वाली दुल्हन से मुलाकात की थी और तभी से उनकी सगाई की खबरें थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!