Edited By Smita Sharma, Updated: 04 May, 2024 02:35 PM
काॅमेडियन भारती सिंह इस समय कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। भारती ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर बताया कि उन्हें 3 दिन से पेट में दर्द हो रहा था. डॉक्टर्स ने बताया कि उनके गाल ब्लैडर में स्टोन है, जिसके लिए सर्जरी करनी होगी। वीडियो में उन्होंने...
मुंबई: काॅमेडियन भारती सिंह इस समय कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। भारती ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर बताया कि उन्हें 3 दिन से पेट में दर्द हो रहा था. डॉक्टर्स ने बताया कि उनके गाल ब्लैडर में स्टोन है, जिसके लिए सर्जरी करनी होगी। वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि पहले उन्हें लगा एसिडिटी के कारण उन्हें पेट दर्द हो रहा था हालांकि ये कुछ और निकला। हॉस्पिटल में भारती अपने बेटे गोला को याद करके रोने लगी। वहीं अब गोला मां भारती से मिलने हाॅस्पिटल पहुंचा।
बेटे को देख भारती अपना सारा दर्द भूल गईं हैं। इस दौरान का वीडियो भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। कॉमेडियन ने बताया कि अस्पताल में गोला से मिलने देने के लिए स्पेशल परमिशन लेना पड़ा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोला मौसी के साथ मां भारती को मिलने आते हैं।
पहले तो गोला अपनी मां से मिलने से डरता है क्योंकि उसके हाथ में ड्रिप लगा होता है. फिर धीरे-धीरे उसका डर खत्म हो जाता है। गोला को देखकर भारती काफी खुश हो जाती है और उससे बातें करती है। वो गोला का डांस करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड करती है। गोला अपनी मां को किस करता है और भारती को अच्छा लगता है कि वो अपने बेटे के साथ समय बिता पाई। गोला उसे जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कहता है जिसके बाद वो चला जाता है।
इसके अलावा वो अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहती है कि अभी वो फिलहाल ठीक है और उसे बेटर फील हो रहा है। भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया को चिढ़ाते हुए कहती है कि वो जब दर्द में थी तो हर्ष अच्छी नींद ले रहा है। वहीं भारती मजाकिया अंदाज में नर्स से हर्ष जैसे आदमी से शादी नहीं करने की सलाह भी देती है।