अनुष्का और विराट कोहली के लाडले ने बनाया रिकॉर्ड, Google पर टॉप 10 सर्च में हुआ शामिल

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 03:42 PM

anushka and virat kohli s son made a record

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय ने एक साल से पहले ही गूगल की टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों की लिस्ट में जगह बनाई है। लोग अकाय के नाम का मतलब जानने के लिए काफी उत्सुक थे, जिससे यह नाम और भी पॉपुलर हो गया।

बाॅलीवुड तड़का : इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। वामिका के बाद, फरवरी में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। उनका बेटा अकाय अभी एक साल का भी नहीं हुआ है, और उसने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो बाकी स्टार किड्स के लिए भी एक चुनौती है, वह भी बिना अपने चेहरे का रिवील किए।

अकाय का नाम हुआ टॉप सर्च शब्द

दरअसल, गूगल की 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए शब्दों की लिस्ट में अकाय का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट से पता चला कि लोग अकाय नाम का मतलब जानने के लिए बेहद उत्सुक थे। जब अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम रिवील किया था, तब शायद ही किसी ने इस नाम को पहले सुना था, जिससे लोगों में इसे जानने की बहुत जिज्ञासा बढ़ गई।

अकाय का मतलब क्या है?

अकाय एक हिंदी शब्द है, जो तुर्की भाषा से लिया गया है। संस्कृत में इसका मतलब होता है 'कोई भी चीज जो काय के बिना हो' यानी रूप या शरीर के बिना। यह शब्द ‘काया’ से लिया गया है, जिसका मतलब शरीर होता है। इस नाम के अर्थ को जानने की जिज्ञासा ने अकाय को और भी पॉपुलर बना दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अकाय को मिला फैंस का प्यार

अकाय का नाम गूगल की सर्च लिस्ट में आने के बाद, अनुष्का और विराट के फैंस जमकर अपनी खुशी जता रहे हैं। हालांकि, अब तक इस कपल ने अपने बेटे का चेहरा पब्लिकली नहीं दिखाया है, लेकिन अनुष्का ने विराट के जन्मदिन पर अकाय की एक झलक जरूर साझा की थी, जिससे फैंस बेहद खुश हुए थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!