Edited By suman prajapati, Updated: 19 May, 2025 10:55 AM

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर बॉलीवुड के सबसे यंग एक्टर्स में से एक हैं। भले ही स्टार्स को नेपोकिड्स बोलकर ट्रोल किया जाता हो, लेकिन इन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इसी बीच अब हाल ही में अनन्या और ईशान ने अपने नाम पर...
मुंबई. एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर बॉलीवुड के सबसे यंग एक्टर्स में से एक हैं। भले ही स्टार्स को नेपोकिड्स बोलकर ट्रोल किया जाता हो, लेकिन इन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इसी बीच अब हाल ही में अनन्या और ईशान ने अपने नाम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों स्टार्स का नाम फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 की लिस्ट में आया है।
हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट जारी की है, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने अपनी जगह बनाई है। 26 साल की अनन्या इस लिस्ट में शामिल होकर सुर्खियों में आ गई हैं।

एक्ट्रेस ने साल 2019 में बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में डेब्यू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता था। इसके बाद हाल ही में वह अपनी हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में है, जो 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में हैं।

फोर्ब्स 2025 की लिस्ट में शामिल होने वाले एक्टर ईशान खट्टर हाल ही में भूमि पेडनेकर संग वेब सीरीज द रॉयल्स में नजर आए हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।
