Edited By suman prajapati, Updated: 26 Apr, 2023 02:04 PM

फैंस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटड हैं। वह जल्द ही डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में नजर आएंगी। इससे पहले वह टीम के साथ फिल्म को जमकर प्रमोट करने में जुटी हैं। बीते मंगलवार प्रमोशन के...
बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटड हैं। वह जल्द ही डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में नजर आएंगी। इससे पहले वह टीम के साथ फिल्म को जमकर प्रमोट करने में जुटी हैं। बीते मंगलवार प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या का बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें अब चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान ऐश्वर्या राय ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आई, जिस पर गोल्डन कलर से वर्क किया गया है।

इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया और मैचिंग सैंडल पेयर किए।

गले में ग्रीन मोतियों की माला उनके लुक को शानदार बना रही है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट करती हुई ऐश्वर्या की ब्यूटी देखते ही बन रही है।

वह इवेंट के दौरान रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।

बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' महज कुछ दिनों बाद यानी 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।