इंडियन आर्मी से मिलने उरी पहुंचे विक्की कौशल,तस्वीरें शेयर कर बोले-'ये मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान'

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2021 08:38 AM

vicky kaushal spend day with indian army and at uri base camp

बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल हाल ही में कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने इंडियन आर्मी के साथ खूब समय बिताया।  विक्की को उरी में भारतीय सेना के कैंप में दिन बिताने मौका मिला। इस मुलाकात की तस्वीरें विक्की ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उन्होंने...


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल हाल ही में कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने इंडियन आर्मी के साथ खूब समय बिताया।  विक्की को उरी में भारतीय सेना के कैंप में दिन बिताने मौका मिला। इस मुलाकात की तस्वीरें विक्की ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उन्होंने जवानों को शुक्रिया कहा।

PunjabKesari

तस्वीरों में विक्की कौशल जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे लोगों के बीच हैं और उन्हें संबोधित कर रहे हैं। अपने बीच विक्की को देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित थे।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों को शेयर कर विक्की कौशल ने लिखा-'मुझे उरी बेस कैंप, कश्मीर में आमंत्रित करने के लिए भारतीय सेना का बहुत बहुत धन्यवाद। आपने मुझे स्थानीय लोगों के साथ एक दिन बिताने का मौका दिया। ये लोग इतनी गर्मजोशी और अद्भुत प्रतिभा से भरे थे। हमारे महान सेना के बीच होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। शुक्रिया। जय हिन्द।'

PunjabKesari

बता दें कि विक्की कौशल साल 2019 में फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में में नजर आए थे।उनके दमदार परफॉर्मेंस के चलते उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह फिल्म सितंबर 2016 में उड़ी में सेना के बेस कैंप पर हुए हमले के प्रतिशोध में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी, जिसमें 19 सैनिकों की जान गई थी। फिल्म उस साल सबसे बड़ी हिट रही थी। फिल्म का डायलॉग -"हाउज द जोश ?" खूब पॉपुलर हुआ था यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस डायलॉग को बोलते नजर आ चुके हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करे तो विक्की कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वह शहीद उधम सिंह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक, द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा
में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!