Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jun, 2024 05:10 PM

भारतीय टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप फाइनल 2024 की विनर बन गई। भारत के जीत हासिल करते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा।आम लोगों से लेकर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई देते...
बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप फाइनल 2024 की विनर बन गई। भारत के जीत हासिल करते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा।आम लोगों से लेकर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई देते नजर आए। इसी बीच अब ए्कट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया है। उनका ये पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
तमन्ना भाटिया ने मैच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हम जीत गए! क्या खूबसूरत मैच था, यह जरूरी था! वो क्रेजी ओवर, विराट की पारी, 30 गेंदों में 30 रन वाला मोमेंट, स्काई का वो कैच, बुमराह का वो ओवर, हार्दिक का वो आखिरी ओवर!!! और दिग्गज विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ सर! बधाई हो चैंपियंस हम जीत गए।'
बता दें, इससे पहले तमन्ना भाटिया कभी विराट कोहली संग अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। साल 2012 में तमन्ना और विराट को लेकर डेटिंग की खबरें आई थीं।

वहीं, एक्ट्रेस के काम की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार लस्ट स्टोरीज2 में देखा गया था। अब इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म वेदा और स्त्री 2 पर काम कर रही हैं।