Edited By Smita Sharma, Updated: 09 May, 2024 12:34 PM
दिल्ली की सड़कों पर 10 साल के बच्चे का रोल बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बच्चे की कहानी काफी इमोशनल है। यह कहानी 10 साल के जसप्रीत की है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया के ज़रिए या फिर स्पोर्ट करने के...
मुंबई: दिल्ली की सड़कों पर 10 साल के बच्चे का रोल बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बच्चे की कहानी काफी इमोशनल है। यह कहानी 10 साल के जसप्रीत की है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया के ज़रिए या फिर स्पोर्ट करने के लिए उसके पास पहुंच रहे हैं। बाॅलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और सोनू सूद ने भी बच्चे की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया। आइए बताते हैं हम जसप्रीत की कहानी के बारे में...
कहते हैं बेटे कपूत हो सकते हैं लेकिन मां कभी कुमाता नहीं हो सकती। लेकिन कलयुग के इस दौर में हमने अक्सर रिश्तों को बिखरते देखा है। ऐसा ही एक वाक्य हाल ही में सामने आया है। जब एक मां ने पति की मौत के बाद अपने रोते बिलखते बच्चों को छोड़ दिया। जी हां, मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया तो उठा ही लेकिन मां भी उन्हें छोड़ कर चली गई। वहीं 10 साल के बच्चे ने भी हार नहीं मानी उसने अपनी बहन की जिम्मेदारी उठाई। जसप्रीत ने ठेले पर रोल बेचने शुरू कर दिए।
दरअसल इस ठेले की शुरुआत उसके पिता ने लगभग 1.5 महीने पहले की थी लेकिन टीबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के तुरंत बाद उसकी मां दोनों बच्चों को छोड़कर चली गई। जसप्रीत और उसकी बहन फिलहाल अपनी बुआ के पास रहते हैं। पिता की मौत के बाद दोनों की जिम्मेदारी जसप्रीत पर आ गई। तब से जसप्रीत ने पिता की आखिरी निशानी को जिंदा रखने का संकल्प ले लिया। वो कहता है- 'ये मेरे पापा की दुकान है, इसे कभी बंद नहीं होने दूंगा।'
इस वायरल वीडियो पर आनंद महिंद्रा और सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने उसकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर दिया है। सोनू सूद ने लिखा-'चल पहले पढ़ लेते हैं दोस्त। बिज़नेस बड़े होकर इस से बड़ा करेंगे।'