शूटिंग से फ्री होकर शहनाज संग लाॅन्ग ड्राइव पर निकले सिद्धार्थ, फैंस के साथ यूं दिए पोज
Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2020 12:48 PM

''बिग बाॅस 13'' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।
हालांकि सामने आईं इन तस्वीरों में दोनों एक-साथ नजर नहीं आए। सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

बीते दिन ही शूटिंग सेट से सिद्धार्थ और शहनाज की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में सिद्धार्थ शहनाज के कंधों पर हाथ रख उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

प्रोजैक्ट की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों सिंगर टोनी कक्कड़ की म्यूजिक वीडियो के लिए शूट कर रहे हैं। वैसे तो कपल एक साथ कई ब्रैंड्स को प्रमोट कर चुका है लेकिन बिग बाॅस से निकलने के बाद दोनों का एक-साथ ये दूसरा प्रोजैक्ट है।

इससे पहले दोनों दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आए थे। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड है।
Related Story

निखिल सिद्धार्थ स्टारर स्वयंभू के मेकर्स ने दी पोंगल-संक्रांति की शुभकामनाएं, जल्द आएगा एपिक टीज़र

मैं विवाह करूंगी..श्रद्धा कपूर ने अपनी शादी को लेकर किया ऐलान! फैंस हुए एक्साइटेड

दोबारा मां बनेंगी 'ये हैं मोहब्बतें' फेम अनीता हसनंदानी? खुद दिया फैंस को हिंट

नहीं रहे 'Kung Fu Hustle' के लीजेंड Bruce Leung, फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

लंबे समय बाद काम पर लौटीं कंगना रनौत, शुरू की 'भारत भाग्य विधाता' की शूटिंग

नवलगढ़ में फिल्म ‘घूंघट’ की शूटिंग में जुटीं तापसी पन्नू, खाकी वर्दी में दिखा रौबदार अंदाज

स्टार्टअप्स और इन्वेस्टमेंट की दुनिया से रूबरू कराएगा ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’,16 जनवरी से होगी फ्री...

स्टार्टअप्स और इन्वेस्टमेंट की दुनिया से रूबरू कराएगा ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’,16 जनवरी से होगी फ्री...

मनोज तिवारी के घर से 5 लाख से ज्यादा की चोरी, पूर्व कर्मचारी ही निकला आरोपी

हाथों पर लगाई मेहंदी, लाल जोड़े में बनीं दुल्हन, डोली में बैठ शरमाई सोनम बाजवा, शेयर की ‘बॉर्डर 2’...