शूटिंग से फ्री होकर शहनाज संग लाॅन्ग ड्राइव पर निकले सिद्धार्थ, फैंस के साथ यूं दिए पोज
Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2020 12:48 PM
''बिग बाॅस 13'' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।
हालांकि सामने आईं इन तस्वीरों में दोनों एक-साथ नजर नहीं आए। सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बीते दिन ही शूटिंग सेट से सिद्धार्थ और शहनाज की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में सिद्धार्थ शहनाज के कंधों पर हाथ रख उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
प्रोजैक्ट की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों सिंगर टोनी कक्कड़ की म्यूजिक वीडियो के लिए शूट कर रहे हैं। वैसे तो कपल एक साथ कई ब्रैंड्स को प्रमोट कर चुका है लेकिन बिग बाॅस से निकलने के बाद दोनों का एक-साथ ये दूसरा प्रोजैक्ट है।
इससे पहले दोनों दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आए थे। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड है।