Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 06 Jun, 2023 04:44 PM
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर जरा हटके जरा बचके को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर जरा हटके जरा बचके को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की धमाकेदार शुरुआत को देखते हुए दर्शकों ने सारा अली खान के अभिनय की जमकर तारीफ की और कहा एक छोटे शहर की लड़की के रूप में उनसे बेहतर यह किरदार कोई नहीं निभा सकता था।
इसी सबके बीच अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का सहारा लेते हुए अपने प्रशंसकों का उनपर प्यार लुटाने के धन्यवाद किया और साथ ही 'जरा हटके जरा बचके' के शूटिंग के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की।
अभिनेत्री ने उज्जैन शहर में फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए और बिहाइंड द सीन से क्लिप शेयर करते हुए लिखा,
"इन कार की सवारी याद आ रही है .
शूटिंग के वो दिन याद आ रहे हैं
आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं
#ZaraHatkeZaraBachKe
हो रही है
#Throwback
#TakeUsBack
https://instagram.com/stories/saraalikhan95/3119024283907562103?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==
बता दें, सारा अली अपनी आगामी प्रोजेक्ट होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक', अनुराग बसु की 'मेट्रो इन..दिनों ' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में दिखाई देंगी।