Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jul, 2024 01:41 PM
एक्ट्रेस सारा अली खान को अपने लुक से सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। यूं तो सारा हर लुक में बवाल लगती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल लुक में उनकी कुछ अलग ही बात होती है। उन्हें अक्सर शादियों, मंदिरो और इवेंट्स में ट्रेडिशनल लुक में देखा जाता है। अब हाल ही...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान को अपने लुक से सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। यूं तो सारा हर लुक में बवाल लगती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल लुक में उनकी कुछ अलग ही बात होती है। उन्हें अक्सर शादियों, मंदिरो और इवेंट्स में ट्रेडिशनल लुक में देखा जाता है। अब हाल ही में सारा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में पहुंची थी, जहां वह लहंगे में खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। अब इस लुक की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अली खान जयपुरी स्टाइल के लहंगे में खूब कहर ढा रही हैं। मल्टीकलर इस लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
हाथों में कंगन, गले में मैचिंग नेकलेस, माथे पर बिंदी, कजरारे नैन और मैसी हेयरस्टाइल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। यानि ओवरऑल लुक में हसीना की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए सारा कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। फैंस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म गैसलाइट में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'मैट्रो.. इन दिनों' में नजर आएंगी।