Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2023 03:14 PM
: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों मैसूर में निर्देशक शंकर की 'गेम चेंजर' में शूटिंग कर रहे हैं। काम से ब्रेक लेकर रामचरण प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे। श्री चामुंडेश्वरी मंदिर कर्नाटक में मैसूर से 13 किलोमीटर दूर चामुंडी पहाड़ियों पर स्थित है।
मुंबई: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों मैसूर में निर्देशक शंकर की 'गेम चेंजर' में शूटिंग कर रहे हैं। काम से ब्रेक लेकर रामचरण प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे। श्री चामुंडेश्वरी मंदिर कर्नाटक में मैसूर से 13 किलोमीटर दूर चामुंडी पहाड़ियों पर स्थित है।
3 दिसंबर को सुबह-सुबह मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा की जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में राम चरण को कंधे पर शॉल लटकाए मंदिर से निकलते देखा जा रहा है। यह मंदिर के अधिकारियों द्वारा उन्हें गिफ्ट में दिया गया था। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर..
शंकर द्वारा निर्देशित, 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है जिसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है, जबकि पटकथा शंकर ने लिखी है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे स्टार्स हैं।