Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2024 03:11 PM
रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को जैकी भगनानी संग शादी रचाई थी। कपल ने गोवा में सिंधी और सिख रीति रिवाज से शादी रचाकर एक-दूजे का हुआ था। रकुल-जैकी की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटनरेट पर वायरल हुईं थी। वहीं शादी के बाद रकुल यूं तो कई बार...
मुंबई: रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को जैकी भगनानी संग शादी रचाई थी। कपल ने गोवा में सिंधी और सिख रीति रिवाज से शादी रचाकर एक-दूजे का हुआ था। रकुल-जैकी की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटनरेट पर वायरल हुईं थी। वहीं शादी के बाद रकुल यूं तो कई बार पब्लिक अपीयरेंस दे चुकी हैं लेकिन बीते दिन जब एक्ट्रेस इवेंट में स्पाॅट हुईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर भी शेयर की हैं।
दरअसल, शादी के महज 14 दिन बाद ही एक्ट्रेस अपने पुराने अवतार में दिखीं। जी हां, इन तस्वीरों में ना तो रकुल की मांग में सिंदूर था और ना ही मंगलसूत्र और चूड़ा नजर आया।
कुल मिलाकर रकुल नई नवेली दुल्हन वाला लुक नहीं नजर आया बल्कि वह तो बेहद ही कूल अंदाज में दिखीं।
लुक की बात करें तो रकुल ने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक सेक्विन जैकेट पेयर की थी। सिंपल ईयरिंग्स, ग्लैम मेकअप और मैट लिपस्टिक हसीना के लुक को परफेक्ट बना रही है।
रकुल ने पर्स और बेबी हील्स से लुक को पूरा किया था। इन तस्वीरों में रकुल कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस रकुल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रकुल मिड मई में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग शूरु कर सकती हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि रकुल प्रीत सिंह नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'रामायण' में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्ट्रेस रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म में सूर्पनखा का किरदार निभाएंगी।