Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2022 01:46 PM
''एंटरटेनमेंट क्वीन'' राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने पति रितेश सिंह से अपनी राहें अलग की थीं। इसके बाद से ही राखी आए दिन अपनी लाइफ को लेकर अपडेट दे रही हैं। अब एक बार दोनों में बहस छिड़ गई है...
मुंबई: 'एंटरटेनमेंट क्वीन' राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने पति रितेश सिंह से अपनी राहें अलग की थीं। इसके बाद से ही राखी आए दिन अपनी लाइफ को लेकर अपडेट दे रही हैं। राखी ने हाल ही में बताया था कि रितेश को कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉकअप' से ऑफर आया है हालांकि रितेश ने बाद में कहा था कि इसके बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है।
अब एक बार दोनों में बहस छिड़ गई है लेकिन उनकी ये लड़ाई सोशल मीडिया पर हुई है। लड़ाई के दौरान रितेश ने राखी को सरेआम धमकी दी है कि सामने मत आना, वरना दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी! रितेश ने राखी की तस्वीर शेयर कर कहा-'राखी जी एक सिंपल सजेशन है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने न आओ। वरना आपकी ऐसी बैंड बजाऊंगा कि आप दोबारा किसी शो में नहीं होगी। आपका बिग बॉस 15 के एक वाइल्ड कार्ड ने क्या हाल किया था, याद होगा। इसलिए चिल करो।'
रितेश के इस पोस्ट के बाद राखी भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने भी कमेंट कर लिखा- 'ड्रामा बंद करो।' इसके बाद रितेश ने रिप्लाई किया- 'तुम ड्रामा क्वीन हो।' फिर राखी ने उनकी तस्वीरें यूज नहीं करने की हिदायत दी तो रितेश ने जवाब दिया-'मैडम आपम मेरा नाम यूज करना बंद करो और मैं आपका फोटो यूज करना बंद करूंगा। मैं विश करता हूं कि किसी गेम शो में आप मिलो, तब बताता हूं आपको। बैंड किसकी बजती है पता चलेगा।'
दरअसल, राखी सावंत हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं और उनसे फिर से एक्स हसबैंड व लॉकअप के बारे में पूछा गया। इस पर राखी ने कहा-'उन्होंने कहा कि रितेश को शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत सारे पैसे ऑफर हुए थे, लेकिन उसने इसे ठुकराने का फैसला किया। वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा। एक बार मैं पछताया हूं बिग बॉस में जाकर तो उसको इतना ऑफर किया मेरी बैंड बजाने के लिए....अरे मेरा एक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं।'
राखी सावंत और रितेश ने पिछले महीने अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था- 'बिग बॉस शो में काफी कुछ हुआ और मुझे कुछ चीजों के बारे में जानकारी नहीं थी, जो अब आउट ऑफ कंट्रोल हो रही हैं। हमने चीजों को ठीक करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने काम नहीं किया। हम अपनी अलग लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।'
राखी ने आगे लिखा-'मैं बहुत दुखी हूं। मेरा दिल टूट गया है, क्योंकि ये सब वैलेंटाइन डे से पहले हुआ, लेकिन फैसला लेना ही था। मैं चाहती हूं कि रितेश लाइफ में आगे बढ़े और मैं भी अपने काम और लाइफ पर फोकस करूंगी। मैं खुद को हेल्दी और खुश रखूंगी। ध्यान रखने और हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू।'