'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान 12 घंटे गंदे पानी में रहीं मनीषा कोइराला, बोलीं- 'मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे..

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2024 12:37 PM

manisha remained in dirty water for 12 hours during shooting of heeramandi

एक्ट्रेस मनीषा कोईराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को लेकर काफी चर्चा में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। मनीषा का ये किरदार फैंस को जितना पसंद आ रहा है,...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मनीषा कोईराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को लेकर काफी चर्चा में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। मनीषा का ये किरदार फैंस को जितना पसंद आ रहा है, उसमें जान डालने के लिए उन्होंने से काफी कड़ी मेहनत की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इसकी शूटिंग के दौरान वह 12 घंटे गंदे पानी में रहीं।
 PunjabKesari
मनीषा कोईराला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने ‘हीरामंडी’ के एक सीन के लिए 12 घंटे तक मेहनत की थी। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'फाउंटेन सीक्वेंस सबसे ज्यादा फिजिकल चैलेजिंग साबित हुआ। इसके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा। हालांकि संजय ने सोच-समझकर ये फैसला किया था कि पानी गर्म और साफ हो, लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया। क्योंकि मेरी टीम के लोग, सिनेमैटोग्राफर और आर्ट डायरेक्टर सीन का काम करने के लिए पानी में उतर रहे थे।'

 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मेरा शरीर उस गंदे पानी में भीग गया था। भले ही शूटिंग के आखिर तक मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे अपने दिल से खुशी महसूस हुई। मेरी बॉडी ने स्ट्रेस झेला और लचीली बनी रही। मुझे पता था कि मैंने एक क्रिटिकल फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है, जो आपके लिए सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया, चाहे वो उम्र, बीमारी या किसी सेटबैक की वजह हो बस कभी हार न मानें। आप कभी नहीं जानते कि आपके आसपास क्या आपका इंतजार कर रहा होगा।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala)

बता दें, मनीषा कोईराला ने इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ साल 1996 में आई फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में काम किया था। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म में सलमान खान और नाना पाटेकर ने भी अहम भूमिका निभायी थी।
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!