Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Oct, 2023 05:42 PM
नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी अब समापन 23 अक्टूबर 2023 को होगा। हर जगह बस नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स नवरात्रि के रंग में रंगे हैं। टीवी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पर पर भी नवरात्रि का रंग...
मुंबई: नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी अब समापन 23 अक्टूबर 2023 को होगा। हर जगह बस नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स नवरात्रि के रंग में रंगे हैं। टीवी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पर पर भी नवरात्रि का रंग चढ़ गया है।
एक्ट्रेस ने 'गुजराती छोरी' बन इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। लुक की बात करें तो करिश्मा मल्टीकलर घाघरा चोली में नजर आ रही हैं। करिश्मा ने बैकलेस चोली पेयर की है। मिनिमल मेकअप करिश्मा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
एक्सेसरीज की बात करें तो करिश्मा ने स्लिवर झुमके और हाथ में एक ब्रेस्लेट पहना है। गुजराती छोरी बन करिश्मा कातलिना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो करिश्मा को हाल ही में वेब सीरीज स्कूप में देखा गया था। सीरिज में उन्होंने क्राइम रिपोर्ट की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड भी मिला था।