Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2024 12:54 PM
बाॅलीवुड की क्वीन यानि कंगना रनौत अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। ऐसे में कंगना जीत के लिए हर पैंतरा अजमा रही हैं। वहीं अब कंगना चुनावी प्रचार के लिए चंबा के भरमौर पहुंची...
मुंबई: बाॅलीवुड की क्वीन यानि कंगना रनौत अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। ऐसे में कंगना जीत के लिए हर पैंतरा अजमा रही हैं। वहीं अब कंगना चुनावी प्रचार के लिए चंबा के भरमौर पहुंची हैं।
कंगना ने यहां शाम चौरासी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। तस्वीरों में कंगना चंबा के गद्दी समुदाय की पांरपरिक वेशभूषा लुआंचड़ी-डोरा में खूबसूरत दिखीं।
चंबा के भरमौर में शाम चौरासी मंदिर में दर्शन के दौरान कंगना ने कहा कि आज भरमौर में लोगों से मुलाकात की और अपना परिचय करवाया। इस दौरान भरमौर में शाम चौरासी मंदिर में आने का अवसर मिला।
यहां पर कुल 84 छोटे बड़े मंदिर हैं। इतिहासकारों का मानना है कि यह मंदिर सातवीं शताब्दी से भी पुराने हैं लेकिन लोगों का कहना है कि ये मंदिर आदिकाल से यहां पर हैं। मैंने शिवलिंग के दर्शन किए और ऐसा लगा कि जैसे स्वयम शंभू मैरे सामने हों। पहली बार विष्णु अवतार नरसिम्हा का मंदिर भी टेका।
कंगना ने कहा कि पंडितों ने इन्हें बताया कि पूरे विश्व में इकलौता धर्मराज का मंदिर यहां पर है। यहां मौत के बाद के रहस्य भी हैं। किसी इंसान की मृत्यू के बाद यहां पर धर्मराज के दरबार में लोग आते हैं और फिर यहां धर्मराज की कचहरी लगती है और ऐसे बहुत से रहस्य यहां हैं।
मान्यता है कि चंबा के भरमौर स्थित शाम चौरासी में यमराज का इकलौता मंदिर है यहां पर यमराज की कचहरी लगती है और मृत्य के बाद यहां पर इंसान की आत्मा आती है और तय होता कि वह स्वर्ग लोक जाएगी या नरकलोक। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।