स्टनिंग लुक में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं इलियाना, ट्यूब टाॅप फ्लाॅन्ट की टोन्ड बाॅडी
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Oct, 2020 04:15 PM

''बर्फी गर्ल'' यानि इलियाना डिक्रूज को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के ट्यूब टाॅप और और ब्लू डेनिम में स्टनिंग नजर आईं।
मुंबई: 'बर्फी गर्ल' यानि इलियाना डिक्रूज को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के ट्यूब टाॅप और और ब्लू डेनिम में स्टनिंग नजर आईं। उन्होंने अपने इस लुक डेनिम जैकेट से कंप्लीट किया था। कोरोना के कहर को देखते हुए इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को मास्क लगा रखा था। ब्लैक शेड्स और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। ट्यूब टाॅप में इलियाना अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इलियाना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए डालते हैं इलियाना डिक्रूज की तस्वीरों पर एक नजर....




वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना आखिरी बार फिल्म 'पागलपंती' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ उर्वशी रौलेता, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और पुलकित सम्राट जैसे कई स्टार्स थे। फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।
Related Story

2016 के वायरल ट्रेंड में शामिल हुईं दीया मिर्जा, मैडी–रीना को साथ देख ताजा हुईं फैंस की पुरानी यादें

रोहित सराफ के इस नए लुक के फैन हो जाएंगे आप, क्या नए किरदार की है तैयारी

31 दिनों में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, 1207 करोड़ कमा टॉप-5 में बनाई जगह

बिकिनी टॉप और शियर स्कर्ट पहन पूल में नहाईं भूमि पेडनेकर, बड़ी हैट और सनग्लासेस लगा दिखाईं सिजलिंग...

नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर पहुंचा परिवार, बॉयफ्रेंड संग नजर आईं कृति, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों...

न्यूयॉर्क से लौटे रणवीर दीपिका ने एयरपोर्ट मारी स्टाइलिश एंट्री, हाथों में हाथ थामे दिखी दीपवीर की...

'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हो गई हूं..यामी गौतम की 'हक' देख आलिया भट्ट हुईं इम्प्रेस, कहा- आप सोने की...

पति संग अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंची अंकिता लोखंडे, चोटिल होते हुए भी दोस्त के...

19 साल के रिश्ते का अंतः Nicole Kidman और Keith Urban का तलाक, हमेशा के लिए अलग हुईं राहें

न्यूयॉर्क प्रीमियर में बेला हदीद ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर हॉट लुक ने खींचा सबका ध्यान