Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2024 03:17 PM
एक्ट्रेस व मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भले ही एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया है, लेकिन वह अपने बेटे अगस्त्यको पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। दोनों ने तलाक के समय कहा था कि वे मिलकर अपने बेटे की देखभाल करेंगे। हालांकि, इस समय...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस व मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भले ही एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया है, लेकिन वह अपने बेटे अगस्त्यको पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। दोनों ने तलाक के समय कहा था कि वे मिलकर अपने बेटे की देखभाल करेंगे। हालांकि, इस समय बेटा अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में है। आज जब लाडले का बर्थडे है तो ऐसे में पिता हार्दिक को उस पर खूब प्यार उमड़ा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अगस्त्य को बर्थडे विश किया है। हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नताशा और हार्दिक के लाडले अगस्त्य पांड्या आज 4 साल के हो गए हैं। ऐसे में क्रिकेटर ने अपने बेटे को विश करते हुए उसके साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह अगस्तय संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के शेयर कर हार्दिक पांड्या ने लिखा- 'तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो! माई पार्टनर इन क्राइम। मेरे सबकुछ, मेरे दिल, मेरे अगु को जन्मदिन की शुभकामनाएं। शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं।'
हार्दिक के वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं और कमेंट कर उनके लाडले को बर्थडे विश भी कर रहे हैं।
हालांकि, क्रिकेटर के इस वीडियो अभी तक एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है। वहीं, इससे पहले जब नताशा ने बेटे संग एक वीडियो पोस्ट किया था तो क्रिकेटर ने दो कमेंट कर मां-बेटे पर प्यार लुटाया था।