इस्लामी टोपी और सुरमे वाले फेक AI वीडियो पर भड़के जावेद अख्तर, कहा-मेरी इज्जत उछालने वाले को कोर्ट में घसीटूंगा

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2026 01:36 PM

javed akhtar is furious over fake ai videos showing him wearing an islamic cap

सोशल मीडिया पर एआई (AI) का चलन काफी बढ़ रहा है। हालांकि, लोग इसका सही इस्तेमाल की बजाए दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं। अब तक कई सेलिब्रेटीज की तस्वीरों के साथ भी मिसयूज हो चुका है, जिस पर सेलेब्स ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं, हाल ही में दिग्गज...

मुंबई. सोशल मीडिया पर एआई (AI) का चलन काफी बढ़ रहा है। हालांकि, लोग इसका सही इस्तेमाल की बजाए दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं। अब तक कई सेलिब्रेटीज की तस्वीरों के साथ भी मिसयूज हो चुका है, जिस पर सेलेब्स ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं, हाल ही में दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की वीडियो के साथ भी AI के जरिए छेड़छाड़ हुई, जिस पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर और इस्लामी विद्वान मुफ्ती शमाइल नदवी ने नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 'क्या ईश्वर का अस्तित्व है?' बहस में भाग लिया था। इसके कुछ दिनों अब उनका एआई वीडियो वायरल हो गया। 


PunjabKesari

ऐसे में जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए सफाई पेश की और बताया- 'एक फेक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें मेरी कंप्यूटर से बनाई गई फेक तस्वीर है और मेरे सिर पर टोपी है। इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैंने भगवान को मान लिया है। यह बकवास है। मैं इस मामले की साइबर पुलिस में रिपोर्ट करने के बारे में गंभीरता से सोच रहा हूं और आखिरकार इस फेक खबर के लिए जिम्मेदार व्यक्ति और इसे फॉरवर्ड करने वाले कुछ लोगों को मेरी इज्जत और विश्वसनीयता को उछालने के लिए कोर्ट में घसीटूंगा।'

जावेद अख्तर के ट्वीट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सर, पूरी इज्जत के साथ सिर्फ टोपी पहनने से कोई धार्मिक थोड़ी हो जाता है? हां, लेकिन कई लोग दूसरों को टोपी पहनाकर भगवान जरूर बन चुके हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'विडंबना यह है कि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है, उसे अभी भगवान की आपसे कहीं ज्यादा जरूरत है, खासकर अपने आने वाले लीगल फीस का पेमेंट करने का रास्ता खोजने के लिए!'

कंगना की तस्वीरों के साथ भी हुई थी छेड़छाड़
बता दें, जावेद अख्तर से पहले कंगना की तस्वीरों के साथ भी एआई द्वारा छेड़छाड़ हुई थी। एआई तस्वीरों में कंगना संसद से बाहर निकलते समय नीले, भूरे और रस्ट रंग के सूट पहने नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया था और लिखा था- "ये वास्तव में संसद में मेरी साड़ी वाली तस्वीरें हैं। मेरी तस्वीरों पर एआई का इस्तेमाल बंद करो। यह अपमानजनक है। हर दिन सुबह उठकर मैं खुद को अलग-अलग एआई कपड़ों और मेकअप में देखती हूं, यहां तक ​​कि छपी हुई तस्वीरों में भी। 
उन्होंने आगे लिखा था-लोगों को दूसरों को सजाना-संवारना बंद करना चाहिए!! कृपया इन एआई टूल को बंद करें और मुझे यह तय करने दें कि मैं कैसी दिखना चाहती हूं और कब क्या पहनना चाहती हूं, यह पूरी तरह से मेरा अधिकार है।"


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!