दिल्ली एयरपोर्ट पर फैन ने की Priyanka के साथ बदतमीजी, सेल्फी के लिए सिक्योरिटी गार्ड से लिया पंगा
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 13 May, 2023 01:42 PM
दरअसल प्रियंका चलते-चलते सभी के साथ सेल्फी ले रहीं थीं कि इतने में काली टीशर्ट पहने एक लड़का आता है और सेल्फी के बहाने कलोज आने की कोशिश करता है
मुंबई। अपनी बहन परिणीती चोपड़ा की सगाई के लिए दिल्ली पहुंची प्रियंका चोपड़ा को देख फैंस की भीड़ उमड़ गई। उन्हें आज सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया। एक्ट्रेस कैजुअल कूल लुक में नजर आईं। इसी बीच एक फैन सेल्फी के लिए एक्ट्रेस के कुछ ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश करता दिखा।
दरअसल प्रियंका चलते-चलते सभी के साथ सेल्फी ले रहीं थीं कि इतने में काली टीशर्ट पहने एक लड़का आता है और सेल्फी के बहाने कलोज आने की कोशिश करता है, सिक्योरिटी गार्ड उसे पीछे हटाते हैं।
एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग बढ़ चढ़कर कमेंट कर रहें हैं। बता दें कि आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति चोपड़ा की सगाई होने वाली है। खबर है कि परिणीति की सगाई आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा से हो रही है।
जब तक सगाई की फोटोज सामने नहीं आ जाती कुछ कहा नहीं जा सकता।
Related Story
रजनीकांत के 74वें बर्थडे पर क्रेजी फैन का प्यार, दूध से किया थलाइवा की मूर्ति का अभिषेक, वीडियो...
India’s Got Latent:मां, वाइफ और बेटी के तौर पर फेल..ड्रेस कटवाने पहुंचीं प्रियंका हलदर पर भड़के लोग
मिरर सेल्फी से लेकर जिम में वर्कआउट..आलिया ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें,रणबीर की टीशर्ट पर लिखे बेटी...
बेटी दुआ संग बेंगलुरु से मुंबई आईं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर लाडली को सीने से लगाए दिखीं एक्ट्रेस
मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली ने खोया आपा, फैमिली फोटो लेने पर अनुष्का शर्मा के पति की पत्रकार से...
'Panjab' ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथों, कहा - दोनों एक ही हैं
एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए कैटरीना-विक्की, पीच सूट और चेहरे पर स्माइल से 'मिसेज कौशल'...
Vikrant Massey ने बताया क्यों लिया फिल्मों से ब्रेक, कहा-बीवी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया और न ही...
हैदराबाद में भगदड़ के मामले में 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन अरेस्ट, महिला की मौत के बाद पुलिस ने...
'मुझे नहीं पता था उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा..मृत महिला के पति ने कही अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस...