दिल्ली एयरपोर्ट पर फैन ने की Priyanka के साथ बदतमीजी, सेल्फी के लिए सिक्योरिटी गार्ड से लिया पंगा
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 13 May, 2023 01:42 PM

दरअसल प्रियंका चलते-चलते सभी के साथ सेल्फी ले रहीं थीं कि इतने में काली टीशर्ट पहने एक लड़का आता है और सेल्फी के बहाने कलोज आने की कोशिश करता है
मुंबई। अपनी बहन परिणीती चोपड़ा की सगाई के लिए दिल्ली पहुंची प्रियंका चोपड़ा को देख फैंस की भीड़ उमड़ गई। उन्हें आज सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया। एक्ट्रेस कैजुअल कूल लुक में नजर आईं। इसी बीच एक फैन सेल्फी के लिए एक्ट्रेस के कुछ ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश करता दिखा।
दरअसल प्रियंका चलते-चलते सभी के साथ सेल्फी ले रहीं थीं कि इतने में काली टीशर्ट पहने एक लड़का आता है और सेल्फी के बहाने कलोज आने की कोशिश करता है, सिक्योरिटी गार्ड उसे पीछे हटाते हैं।
एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग बढ़ चढ़कर कमेंट कर रहें हैं। बता दें कि आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति चोपड़ा की सगाई होने वाली है। खबर है कि परिणीति की सगाई आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा से हो रही है।
जब तक सगाई की फोटोज सामने नहीं आ जाती कुछ कहा नहीं जा सकता।
Related Story

चिरंजीवी के फैन की थिएटर में मौत, 'माना शंकर वरप्रसाद गारू' देखते देखते पड़ा दिल का दौरा और वहीं...

जबरा फैन ने रजनीकांत के मंदिर में खास अंदाज में मनाया पोंगल, परिवार के साथ की विधिवत पूजा

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर पति निक संग छाईं प्रियंका, ब्लू गाउन के साथ डायमंड नेकपीस...

न्यूयॉर्क से लौटे रणवीर दीपिका ने एयरपोर्ट मारी स्टाइलिश एंट्री, हाथों में हाथ थामे दिखी दीपवीर की...

नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर पहुंचा परिवार, बॉयफ्रेंड संग नजर आईं कृति, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों...

नए साल की शुरुआत में ही टूटा इस फेमस टीवी एक्टर का घर, शादी के बाद साल बाद पत्नी से लिया तलाक

बीवी के हद से दीवाने हैं अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया पत्नी शूरा का नाम, फोटो ने जीत लिया फैंस का दिल

'धुरंधर' की सक्सेस के बीच बगलामुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे डायरेक्टर आदित्य धर, पत्नी यामी गौतम...

पेरेंट्स बनने से पहले ही पुलकित सम्राट ने सोच लिया बच्चों का फ्यूचर, कहा- उन्हें नेपो किड्स बनाउंगा...

इतनी ठंड है कि ऐसे में कार में..लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने कह डाली अश्लील बात, लोगों ने लिया...