नए साल की शुरुआत में ही टूटा इस फेमस टीवी एक्टर का घर, शादी के 11 साल बाद पत्नी से लिया तलाक

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2026 03:08 PM

after 11 years of marriage krip kapur suri divorce his wife simran kaur

टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर कृप कपूर सूरी के लिए नया साल काफी मुश्किलों भरा चढ़ा। 2026 की शुरुआत में ही एक्टर का घर टूट गया। कृप कपूर ने पत्नी सिमरन कौर से अलग हो गए हैं। कपल ने शादी के 11 साल बाद एक दूजे को तलाक...

मुंबई. टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर कृप कपूर सूरी के लिए नया साल काफी मुश्किलों भरा चढ़ा। 2026 की शुरुआत में ही एक्टर का घर टूट गया। कृप कपूर ने पत्नी सिमरन कौर से अलग हो गए हैं। कपल ने शादी के 11 साल बाद एक दूजे को तलाक दे दिया है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के अनुसार कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर के बीच काफी दिक्कतें चल रही थीं। वे लंबे वक्त से एक-दूसरे से दूर रह रहे थे, लेकिन अब दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया है। सिमरन ने एक जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कृप कपूर सूरी से अपने तलाक की घोषणा की।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने पोस्ट में एक्स पति को टैग करते हुए लिखा-आपसे अलग होना मेरी कमजोरी नहीं थी। खुद के प्रति सच्चा रहना ही मेरी बहादुरी थी। मुझे फिर से शुरुआत करने की इजाजत है। मुझे बिना गिल्ट के मुस्कुराने की अनुमति है। अपनी बेटी रे को थामे हुए। खुद को और भी करीब से थामे हुए। ये लव मैरिज का चैप्टर गरिमा के साथ खत्म हुआ। कृप और सिमरन की तलाक की खबरों ने सबको हैरान कर दिया है। 


बता दें, कृप और सिमरन ने 6 दिसंबर 2014 को शादी रचाई थी। 2020 में इस कपल ने बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम इन्होंने रे कपूर सूरी रखा। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर अब अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!