Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2022 12:52 PM
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है। शाहनवाज संग शादी करके देवोलीना बेहद खुश हैं। उन्होंने शादी के बाद अपने पति के लिए खास पोस्ट शेयर कर प्यार भी जाहिर किया था। वहीं अब एक्ट्रेस...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है। शाहनवाज संग शादी करके देवोलीना बेहद खुश हैं। उन्होंने शादी के बाद अपने पति के लिए खास पोस्ट शेयर कर प्यार भी जाहिर किया था। वहीं अब एक्ट्रेस को शाहनवाज संग शादी के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देवोलीना पैपराजी के सामने पति शाहनवाज संग परफेक्ट पोज दे रही हैं।
इस दौरान उनका चेहरा खुशी से खिला नजर आ रहा है।
लुक की बात करें तो इस दौरान देवोलीना पिंक कलर के सिंपल सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, शाहनवाज शेख इस दौरान स्काइब्लू ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट में नजर आ रहे हैं।
कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें देवोलीना और शाहनवाज ने 14 दिसंबर को अपनी शादी की खबर फैंस को दी। शादी से पहले कपल ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया और अब शादी करके दोनों बेहद खुश हैं।