Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Sep, 2021 11:23 AM
बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स 2 साल पुराने मामले के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, रकुलप्रीत सिंह सहित 38 इंडियन सेलिब्रेटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअशल, साल 2019 में हैदराबाद में एक चौंकाने...
मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स 2 साल पुराने मामले के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, रकुलप्रीत सिंह सहित 38 इंडियन सेलिब्रेटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअशल, साल 2019 में हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था जिसमें 4 लोगों ने एक लड़की का रेप करने के बाद उसे जिंदा जला दिया था। इस घटना ने सभी लोगों को झकझोर दिया था और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले को लेकर आवाज उठाई थी।
आम लोगों की तरह स्टार्स ने भी भी घटना पर दुख और नाराजगी जताई थी। इसी दौरान कुछ सिलेब्रिटीज ने पीड़ित लड़की की पहचान उजागर कर दी थी जिसके बाद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, रकुलप्रीत सिंह,फरहान अख्तर, महाराजा रवि तेजा,अल्लू सिरीश, चार्मी कौर
सहित कई स्टार्स पर रेप पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने का मामला दर्ज किया गया है।
इन स्टार्स में बॉलिवुड के अलावा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं। कानून के मुताबिक किसी भी रेप पीड़िता का नाम, तस्वीर या असल पहचान कहीं भी उजागर करना कानूनन अपराध है।
यह केस दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने दर्ज किया है। उन्होंने सब्जी मंडी पुलिस थाने में इंडियन पीनल कोड की धारा 228A के तहत मामला दर्ज कर तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा- दूसरों के लिए उदाहरण बनने के बजाए इंडियन स्टार्स नियमों को तोड़ते हुए पीड़िता की पहचान उजागर कर रहे हैं। वकील ने अपनी याचिका में इन सभी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।