Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2020 10:32 AM
''पवित्र रिश्ता'' फेम अंकिता लोखंडे सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अंकिता ने बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवाचौथ रखा है। इसके साथ ही ने सोशल मीडिया पर अपना करवा चौथ लुक शेयर कर दिया है।
मुंबई: 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अंकिता ने बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवाचौथ रखा है। इसके साथ ही ने सोशल मीडिया पर अपना करवा चौथ लुक शेयर कर दिया है।
नई तस्वीरों में अंकितइतनी खूबसूरत लग रही हैं कि आप उनसे एक पल के लिए भी अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। सामने आई तस्वीरों में अंकिता रेड कलर साड़ी में नजर आ रही हैं।
इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक में को चार चांद लगा रहे हैं। अंकिता पोज देते हुए बड़ी ही खूबसूरती से अपनी साड़ी के पल्लू को फ्लॉन्ट किया है।
अपनी नई तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने फैंस को करवाचौथ की शुभकामनाएं भी दे डाली हैं। फैंस अंकिता की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो ता दें कि अंकिता ने फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें वह झलकारी बाई के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत अहम किरदार में थीं। इस फिल्म के बाद अंकिता टाइगर श्राॅफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 में भी नजर आईं थीं।