Edited By Parminder Kaur, Updated: 07 Jul, 2024 12:52 PM
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अभी सिर्फ 1 साल की है, लेकिन उसे किताबों का काफी शौक है। आलिया और रणबीर राहा को बुक पढ़कर सुनाते हैं तो वह आराम से सो जाती है।
मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अभी सिर्फ 1 साल की है, लेकिन उसे किताबों का काफी शौक है। आलिया और रणबीर राहा को बुक पढ़कर सुनाते हैं तो वह आराम से सो जाती है।
आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा- रोज रात मैं या रणबीर राहा को 2-3 किताबें जबतक पढ़कर नहीं सुना देते, वो सोती नहीं हैं। राहा को किताबें इतनी पसंद हैं। सिर्फ इतना ही नहीं रोज रात में राहा अपनी किताबों को गले लगाती हैं, इसके बाद सोती हैं।
आलिया भट्ट ने आगे कहा- मैं हर रोज राहा को 2-3-4 किताबें पढ़कर सुनाती हूं। कई बार हम लोग उसको औच भी किताबें पढ़कर सुनाते हैं, वो भी हर रोज रात में कोई रात ऐसी नहीं जाती, जब राहा को हम किताब पढ़कर न सुना रहे हों। ये हमारा रूटीन है। किसी भी रात में ऐसा नहीं हुआ है, जो हमने मिस किया हो। कई बार तो दोपहर में भी जब राहा को मैं सुला रही होती हूं तो उसको मैं किताब पढ़कर सुनाती हूं।
बता दें आलिया ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बुक लॉन्च की है, जो किड्स के लिए लिखी है। एक्ट्रेस की बुक का नाम Ed Finds a Home है।