Edited By suman prajapati, Updated: 24 May, 2024 11:30 AM
. मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में ऐश्वर्या राय ने देर रात फैमिली संग अपनी मां का जन्मदिन मनाया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में ऐश्वर्या राय ने देर रात फैमिली संग अपनी मां का जन्मदिन मनाया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
मां बृंदा राय के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'लव यू बर्थडे गर्ल, सबसे प्यारी मम्मी-डोड्डा।' तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग मां के साथ हैप्पी पोज दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता की तस्वीर भी हाथों में ले रखी है। अगली तस्वीर में ऐश्वर्या और आराध्या संग अन्य लोग भी बृंदा पर प्यार बरसा रहे हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है, जबकि उनकी बेटी का भी बदला सा लुक देखने को मिल रहा है।
फैंस ऐश द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपीयरेंस को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई थीं। जहां कई लोगों को उनका कान्स लुक काफी पसंद आया था, वहीं कईयों ने उन्हें इस लुक के लिए ट्रोल भी किया था।