Edited By suman prajapati, Updated: 04 Aug, 2024 05:17 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जबसे राजनीति में एंट्री की है तब से वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर नई खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर बेचने जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जबसे राजनीति में एंट्री की है तब से वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर नई खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर बेचने जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह अपना बांद्रा के पाली हिल वाला घर बेचने जा रही हैं। इस घर में ही उनके प्रोडक्शन हाउस- मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत अपना यह घर 40 करोड़ रुपए में बेच रही हैं। यह अटकलें तब उड़ीं जब कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि एक कंगना घर और प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिकाऊ है। हालांकि, अब तक एक्ट्रेस ने इन खबरों पर किसी तरह की पुष्टि नही की है।
ये भी सुनने में आया है कि कंगना मंडी की सांसद बनने के बाद अपना ज्यादातर समय दिल्ली और हिमाचल में बिता रही हैं, इसलिए कथित तौर पर वह अपना बांद्रा वाला घर बेच रही हैं।
बता दें, कंगना रनौत का यह वही वाला घर है, जिस पर सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुलडोजर चलवा दिया था। बांद्रा स्थित कंगना के ऑफिस-घर के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया गया था। इसके बाद कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस दर्ज कराया था और बीएमसी से मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग भी की, लेकिन मई 2023 में अपनी मांग वापस ले ली थी।