Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Apr, 2024 01:43 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थी। खबरें आईं थी कि 41 की आरती छाबड़िया पति विशारद बीडासी संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि आरती के घर तो 1 महीने पहले ही खुशियों ने...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थी। खबरें आईं थी कि 41 की आरती छाबड़िया पति विशारद बीडासी संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि आरती के घर तो 1 महीने पहले ही खुशियों ने दस्तक दे दी थी। जी हां...आरती छाबड़िया मार्च महीने में ही मां बन चुकी हैं। 4 मार्च को आरती ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम युवान रखा है।
इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 41 साल की उम्र में मां बनना आसान नहीं था। आरती छाबड़िया ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, "जबा आप 41 की उम्र में बेबी डिलीवर कर रही हैं, तो ये इतना आसान नहीं होता जितना कि ट्वेंटीज या थर्टीज में होता है।"
मिसकैरेज का भी किया सामना
बेटे युवान को कंसीव करने से पहले उन्हें मिसकैरेज का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया-'पास्ट में मैं फेल्ड प्रेग्नेंसी का सामना कर चुकी हूं इसलिए मैं वक्त से पहले इसकी बात नहीं करना चाहती थी लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हट रही क्योंकि ये नॉर्मल हैय़ आखिरकार, मैं एक इंसान हूं।'