Edited By Parminder Kaur, Updated: 19 Jul, 2024 01:21 PM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की। शादी से पहले सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हाल ही में कपल ने शेयर किया कि जब वो पापा...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की। शादी से पहले सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हाल ही में कपल ने शेयर किया कि जब वो पापा शत्रुघ्न सिन्हा से पहली बार बात करने गए थे तो उनका रिएक्शन कैसा था।

सोनाक्षी ने कहा- 'जब मैं उनसे बात करने गई तो मैं अपने आपको बहुत कूल दिखा रही थी जबकि मैं अंदर से काफी नर्वस थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है क्योंकि आपने मुझसे इस बारे में कभी कुछ नहीं पूछा?' इस पर वह बोले, 'मैंने तुम्हारी मां से कहा है कि अपनी बेटी से पूछो।' सोनाक्षी ने आगे कहा कि तब मैंने उनको बताया कि मेरी लाइफ में जहीर नाम का एक लड़का है। वह बोले, 'हां, मैंने भी पढ़ा है। तुम लोग समझदार हो मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।' सोनाक्षी बोली कि मुझे लगा कि अरे ये तो बहुत ही सिंपल था।

इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के साथ उनके पति जहीर भी थे। उन्होंने भी शत्रुघ्न के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। जहीर ने कहा- जब मैं उनके घर गया तो मैं थोड़ा घबराया हुआ था। मैंने उनके (शत्रुघ्न सिन्हा) साथ कभी आमने-सामने बातचीत नहीं की थी। जैसे ही हमने बात करना शुरू किया तो हमारी कई बातों पर चर्चा हुई और हम दोस्त बन गए। मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं उनसे (सोनाक्षी सिन्हा) का हाथ मांगने आया हूं। मैं जानता हूं कि उनकी छवि डराने वाली है, लेकिन वह बहुत सच्चे और प्यारे इंसान हैं।"