Bollywood Top 10: 'रामायण' की सारी फीस दान करेंगे विवेक ओबेरॉय, ‘इक कुड़ी’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंची शहनाज गिल

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Oct, 2025 06:21 PM

vivek oberoi to shehnaaz gill read entertainment world top news

भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय, विभीषण की भूमिका निभाने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी रिलीज से पहले ही एक्टर ने अपनी सारी फीस को डोनेट करने का ऐलान...

मुंबई. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय, विभीषण की भूमिका निभाने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी रिलीज से पहले ही एक्टर ने अपनी सारी फीस को डोनेट करने का ऐलान किया है। वहीं, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में बनीं एक्ट्रेस शहनाज गिल गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची और दोनों हाथ जोड़ फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..


पत्नी को अकेला छोड़ गए सतीश शाह, प्रेयर मीट में लोगों का सहारा लेकर शामिल हुई मधु, पति को खोने के गम में दिखीं बेसुध  

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। 25 अक्टूबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, 27 अक्टूबर को दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां सतीश शाह के इंडस्ट्री के कई दोस्त, सेलेब्स और फैमिली मेंबर्स ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, हाल ही में एक्टर की प्रेयर मीट उनकी पत्नी मधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
 
 -  
 
अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बांटे सस्ते तोहफे? हुई ट्रोलिंग, लोग बोले- इतने बड़े स्टार के लिए यह..
बॉलीवुड की दिवाली हर बार खूब चर्चा में रहती हैं। इस बार भी दिवाली पर बी-टाउन में खूब धूम देखने को मिली। सेलेब्स ने अपने घरों को लाइटों से सजाया, परिवारों संग जश्न मनाया और अपने फैंस को गिफ्ट बांटते नजर आए। इसी बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन का दिवाली वाले दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को त्योहार के मौके पर उपहार और नकद राशि दी है। हालांकि, वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

 

‘इक कुड़ी’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंची शहनाज गिल, सिर पर दुपट्टा ओढ़े ग्रीन सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री तक पहचान बना चुकी शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का खूब प्यार मिला है। वहीं, अब लोगों को एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज का इंताजार है, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में शहनाज गिल गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची और दोनों हाथ जोड़ 'इक कुड़ी' की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।


Pics: मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि ने दिल्ली में मनाया छठ पर्व, सीएम रेखा गुप्ता संग मिलकर दिया सूर्यदेव को अर्घ्य
लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा देशभर में पूरे उत्साह, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। न सिर्फ आम लोग, बल्कि कई फेमस सेलिब्रेटी भी इस पर्व को पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाते नजर आए। हालांकि, आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया है। इसके साथ ही छठ पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस व फेमस भोजपुरी एक्टर व सिंगर मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी ने भी अपनी छठ पूजा की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। 

अध्यात्म की राह पर मनीषा कोइराला, गुरु मिंग्युर रिनपोछे के आश्रम पहुंच जाना जिंदगी का उद्देश्य

संजयलीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आ चुकीं मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी के खास पलों की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में मनीषा ने गुरु मिंग्युर रिनपोछे से मुलाकात की और  अध्यात्म के जरिए जीवन-मृत्यु को समझने के अपने सफर के बारे में बात की।

 
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का बड़ा कदम, बॉलीवुड को कहा अलविदा

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। किसी में हीरो तो किसी में विलेन का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता है। इसी बीच उन्होंने एक्स हैंडल पर 'तेजाब' से जुड़ा एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। साथ ही उन्होंने बेटे सूरज के बॉलीवुड छोड़ने के बारे में भी रीपोस्ट किया है। 


'रामायण' को लेकर विवेक ओबेरॉय का बड़ा ऐलान, फिल्म की सारी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों को करेंगे डोनेट 

भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के साथ ही देशभर में जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा कर दी थी। इस मेगा फिल्म से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जुड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं एक्टर विवेक ओबेरॉय, जो इस पौराणिक गाथा में विभीषण की भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। 


 नीसा देवगन और ओरी का नया हंगामा! मां काजोल-रेखा के 90’s वाले बोल्ड फोटोशूट को किया रिक्रिएट
सिनेमा की दुनिया में “रिक्रिएशन” का चलन नया नहीं है। कभी पुराने गानों को दोबारा फिल्माया जाता है तो कभी क्लासिक सीन को नए अंदाज में पेश किया जाता है। अब इस ट्रेंड में एक नया नाम जुड़ गया है — नीसा देवगन और उनके दोस्त ओरी का। दोनों ने मिलकर नीसा की मां काजोल और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के करीब 29 साल पुराने विवादित फोटोशूट को अपने स्टाइल में दोबारा रिक्रिएट किया है। 

 

जिनके स्क्रीनशॉट हमने लेकर रखे हैं..जय भानुशाली संग अलगाव की खबरों के बीच माही विज का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक माही विज और जय भानुशाली पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी को लगभग 14 साल हो चुके हैं, लेकिन अब उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे हैं। फैंस के बीच चर्चा है कि कपल की शादीशुदा लाइफ के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।  

 

किडनी फेलियर से नहीं, बल्कि..सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे ने बताई मौत की असली वजह, कहा- सच्चाई सबको पता होनी चाहिए
 फेमस एक्टर सतीश शाह की मौत किसी सदमे से कम नहीं। 25 अक्टूबर को एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए और बीते सोमवार उनकी प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां उनकी पत्नी बेसुध सी हालत में नजर आईं। वहीं, एक्टर की प्रार्थना सभा में फिल्म और टीवी सेलेब्स नम आंखों के साथ शामिल हुए। इसी बीच अब हाल ही में सतीश शाह के करीबी दोस्त और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार ने खुलासा किया है कि सतीश की मौत किडनी की वजह से नहीं हुई, बल्कि उसका कारण कुछ और है।

   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!