Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 05 Dec, 2024 02:38 PM
हॉम्बले फिल्म्स एक धमाकेदार एनिमेटेड सीरीज़ लेकर आ रही है जिसका नाम है महावतार नरसिंह, जिसे डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बनाया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉम्बले फिल्म्स एक धमाकेदार एनिमेटेड सीरीज़ लेकर आ रही है जिसका नाम है महावतार नरसिंह, जिसे डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बनाया है। इस सीरीज़ का मकसद नई जनरेशन को भारत की अमूल्य ऐतिहासिक कहानियों से जोड़ना है। ये प्रोजेक्ट महावतार सीरीज़ की शुरुआत करेगा, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर बना बेहतरीन सिनेमेटिक यूनिवर्स होगा। इसका फर्स्ट लुक सामने आने के बाद, इसने सोशल मीडिया पर तहलका मच दिया है और बता दें कि लोग इसे दिल से पसंद कर रहे हैं। तब से ही फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट एक अलग लेवल पर है।
इस प्रोजेक्ट के पीछे अपनी सोच बताते हुए प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने कहा, "जब हमने अश्विन कुमार का विजन और क्लीम टीम की क्रिएटिविटी देखी, तो हम तुरंत ही इससे इंप्रेस हो गए। यह कॉन्सेप्ट उन कहानियों से पूरी तरह मेल खाता है, जो हम पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां पेश करेगी, और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर हम बेहद खुश हैं।"
ये फिल्म भक्त प्रहलाद की आस्था और उम्मीद की कहानी बताती है, और कैसे भगवान विष्णु नरसिंह का अवतार लेकर बुराई का अंत करते हैं और मानवता को बचाते हैं। रिलीज़ से पहले ही ये फिल्म चर्चा में आ गई है। इसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल IFFI में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के तहत प्रीमियर किया गया है।
महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है, जो हॉम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर इसे पेश कर रहे हैं। हॉम्बले फिल्म्स अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं। महावतार नरसिंह का मकसद ऐसा सिनेमा पेश करना है जो लोगों को जोड़ता है, असलियत को दर्शाता है, और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ता है। एंटरटेनमेंट की ये दमदार टीम एक साथ आकर ऐसा विजुअल अनुभव देने वाली है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। यह फिल्म हमारी सांस्कृतिक धरोहर, बेहतरीन सिनेमा और गहरी कहानी कहने की कला को सेलिब्रेट करती है। इसे 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
हॉम्बले फिल्म्स अपनी फिल्मों के जरिए दमदार कंटेंट बना रही है। कंतारा, KGF 1 & 2, और सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी फिल्मों से इस प्रोडक्शन हाउस ने शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने हमेशा दिलचस्प कहानियों वाली फिल्में बनाई हैं। अब वे कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम के लिए तैयार हैं, जो देशभर में मच अवेटेड फिल्मों में से हैं।