Edited By Mehak, Updated: 13 Jan, 2025 04:30 PM
वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डायरेक्टर के "कट" बोले जाने के बावजूद नरगिस फाखरी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वरुण को जमकर ट्रोल किया और उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए। वीडियो के कारण अभिनेता चर्चा का...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग और रोमांटिक किरदारों के लिए जाने जाते हैं। साल 2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस फिल्म में उन्होंने इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ काम किया था। अब इस फिल्म के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण और नरगिस फाखरी एक इंटीमेट सीन की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।
कट बोले जाने के बाद भी जारी रखा सीन
वीडियो में निर्देशक के बार-बार 'कट... कट... कट!' कहने के बावजूद वरुण सीन करते रहे। वह पूरी तरह अपने किरदार में डूबे हुए नजर आए। इस पर नरगिस खिलखिला कर हंसने लगीं और क्रू मेंबर्स भी इस स्थिति को देखकर हंस पड़े। हालांकि, वरुण धवन इसके बाद थोड़े झेंपते हुए दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए वरुण
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वरुण धवन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'ठरक, ठरकी, ठरकुल्ला', जबकि दूसरे ने कहा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान प्लस बेशर्म।' कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि वरुण को बॉलीवुड से बैन कर देना चाहिए।
नरगिस फाखरी ने वरुण को बताया फेवरेट को-स्टार
हाल ही में नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू में वरुण धवन को अपना फेवरेट को-स्टार बताया। उन्होंने कहा, "वरुण के साथ काम करना बेहद मजेदार था। वह एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरे हुए हैं और बहुत मजाकिया भी हैं। मरा उनके साथ सेट पर काम करना काफी अच्छा अनुभव था।'
वरुण धवन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की हालिया फिल्म 'बेबी जॉन' को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं, उनकी वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बन्नी' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वरुण अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।