Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jul, 2023 01:48 PM
सब्जियों में जायका लगाने वाले टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। महंगाई के कारण टमाटर गरीबों की थाली से जैसे गायब ही हो गया है। वहीं बड़े लोगों की रसोई पर भी इसका असर पड़ा है। तो ऐसे में अजीबोगरीब फैशन के जरिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी...
बॉलीवुड तड़का टीम. सब्जियों में जायका लगाने वाले टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं।महंगाई के कारण टमाटर गरीबों की थाली से जैसे गायब ही हो गया है। वहीं बड़े लोगों की रसोई पर भी इसका असर पड़ा है। तो ऐसे में अजीबोगरीब फैशन के जरिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने टमाटर के साथ नया एक्सपेरीमेंट किया। उन्होंने टमाटर को ज्वेलरी एसेसरीज़ के तौर पर यूज़ किया और चर्चा में आ गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
उर्फ जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं और लिखा-"टमाटर नया सोना हैं।" इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फ ने इयररिंग्स की जगह अपने कानों पर टमाटर लटकाएं हैं और एक हाथ से टमाटर खाती भी दिख रही हैं। इस दौरान वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक हाथ से एक्ट्रेस ने अपना प्राइवेट पार्ट छिपा रखा है तो दूसरे से टमाटर खा रही हैं।
ये तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद यूजर्स उर्फी को खूब ट्रोल कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी उर्फी जावेद अपने अटपटे फैशन आउटिंग के लिए अपनी एक यूनिक पहचान बना चुकी हैं। वे अब तक कई चीजों का ड्रेस के लिए एक्सपेरीमेंट कर चुकी हैं।