उर्फी जावेद को मिली AI से बनाईं अश्लील तस्वीरें लीक करने की धमकी,एक्ट्रेस बोलीं- ऐसे मर्द समाज पर धब्बा हैं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Sep, 2025 09:28 AM

urfi javed threats to leak morphed pictures actress says i will take action

सोशल मीडिया इन्फलुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इस बार वह सोशल मीडिया पर मिली एक गंभीर धमकी के कारण चर्चा में हैं। उर्फी ने खुद खुलासा किया है कि एक शख्स ने उन्हें अश्लील और एडिटेड...

मुंबई: सोशल मीडिया इन्फलुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इस बार वह सोशल मीडिया पर मिली एक गंभीर धमकी के कारण चर्चा में हैं। उर्फी ने खुद खुलासा किया है कि एक शख्स ने उन्हें अश्लील और एडिटेड तस्वीरें लीक करने की धमकी दी है।

PunjabKesari

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस शख्स का प्रोफाइल स्क्रीनशॉट साझा किया जिसने उन्हें तस्वीरें छेड़छाड़ कर भेजी थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'ये आदमी मुझे मेरी तस्वीरों में छेड़छाड़ करके अपलोड करने की धमकी दे रहा है। उसने तो एक तस्वीर में छेड़छाड़ करके मुझे भेज भी दी है।'

PunjabKesari

 

उर्फी जावेद ने आगे लिखा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये लोग आजकल की तकनीक का क्या-क्या इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराऊंगी लेकिन लड़कियों, अगर आप ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं तो प्लीज डरें नहीं। जाकर शिकायत दर्ज कराएं। प्रॉब्लम आप नहीं हैं, ऐसे मर्द ही हैं जो हमारे समाज पर धब्बा हैं।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट पर उर्फी जावेद आखिरी बार करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स इंडिया' में नजर आई थीं। शो में उन्होंने पोकर खिलाड़ी निकिता लूथर के साथ जीत हासिल की थी।  उर्फी जावेद रिएलिटी शो 'फॉलो कर लो यार' में दिखाई दे चुकी हैं.।इस शो का दूसरा सीजन आने की भी खबरें हैं हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!