Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:40 PM
कितनी फिल्में और वेब सीरीज क्यों ना रिलीज हो जाएं लेकिन आज भी लोग टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। छोटे पर्दे ने लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ी हुई है। ये टीवी शोज लोगों के घर में अपनी अलग जगह बनाए बैठे हैं। कई शोज ऐसे हैं जो सालों से चल रहे हैं और आज भी...
मुंबई: कितनी फिल्में और वेब सीरीज क्यों ना रिलीज हो जाएं लेकिन आज भी लोग टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। छोटे पर्दे ने लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ी हुई है। ये टीवी शोज लोगों के घर में अपनी अलग जगह बनाए बैठे हैं। कई शोज ऐसे हैं जो सालों से चल रहे हैं और आज भी फेवरेट हैं। हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है जिसमें नंबर 1 पर कौन बैठा है इसके बारे में पता चल जाता हैय़ लंबे समय से नंबर 1 पर बैठा अनुपमा अब नीचे आ गया है। ये शो टॉप 1 से सीधा टॉप 4 के नंबर पर आ गया है। आइए आपको बताते हैं अनुपमा को पीछे छोड़कर कौन-सा टीवी सीरियल नंबर 1 बन गया है।
उड़ने की आशा
अनुपमा को पछाड़ पहले नंबर पर टीवी शो उड़ने की आशा ने जगह बनाई है। कंवर ढिल्लों और नेहा हर्सोरा के शो को बहुत पसंद किया जा रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
अरमान और अभिरा के बीच चल रही लड़ाई ने फैंस को अट्रैक्ट किया है। अभिरा के सामने जब अरमान का झूठ सामने आ गया है तो वो उससे अलग होना चाहती है और तलाक के पेपर्स भेज दिए हैं। ये ट्विस्ट फैंस को बहुत पसंद आया है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
अंजली की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी वजह से ये शो तीसरे नंबर पर है।
अनुपमा
जब से अनुपमा की कहानी आगे बढ़ी है और नई स्टारकास्ट आई है तब से इस शो की पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हो गई है। इसी वजह से शो अब टॉप 4 पर आ गया है।
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में जबसे भवि की एंट्री हुई है तो रजत की जलन साफ नजर आ रही है। उसकी और सवि के बीच की क्यूट नोक-झोक बहुत पसंद की जा रही है। ये शो अब नंबर 5 पर है।