Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 12:06 PM

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके स्टार आसिम रियाजअक्सर की अपने गुस्सैला बिहेविअर की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि असीम रियाज की ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ मेंरुबीना दिलाइक...
मुंबई: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके स्टार आसिम रियाजअक्सर की अपने गुस्सैला बिहेविअर की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि असीम रियाज की ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ मेंरुबीना दिलाइक और अभिषेक मल्हानसे लड़ाई हो गई है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े के बाद असीम रियाज को बैटलफील्ड से बाहर कर दिया गया है। ये खबर सामने आते ही असीम रियाज के फैंस के बीच खलबली मच गई।
इसी बीच रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला भी आसिम रियाज पर भड़के। इतना ही नहीं अभिनव शुक्ला ने तो जमाने के सामने आसिम रियाज को बेवकूफ तक बता दिया। हाल ही में अभिनव शुक्ला ने अपना यू ट्यूब ब्लॉग फैंस के साथ शेयर किया था। इस ब्लॉग में कमेंट करते हुए एक फैन ने अभिनव शुक्ला से आसिम रियाज को लेकर सवाल कर दिया।

आसिम का नाम सुनते ही अभिनव शुक्ला का पारा चढ़ गया और उन्होंने लिखा-आसिम के पास सिर्फ फूले हुए मसल्स हैं ना दिमाग और ना ही सही बर्ताव (रवैया) है जो फिटनेस की पहचान तो बिल्कुल भी नहीं है। अब अभिनव का ये कमेंट सुर्खियों में बना हुआ है और यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
खबरों की मानें तो गुरुवार को शूटिंग के दौरान आसिम और अभिषेक के बीच झगड़ा हुआ। इसके पहले आसिम रुबीना का भी अपमान कर चुके हैं, जिसकी वजह से शो पर असर पड़ रहा था और कथित तौर पर आसिम को शो से बाहर कर दिया गया लेकिन शो की ओर से इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।