Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Apr, 2021 02:30 PM
इंडियन आइजल 12 के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल डेडली वायरस कोरोना की चपेट में आ गए हैं। शनिवार शाम ही आदित्य ने अपने और श्वेता के कोविड पाॅजिटिव होने के बारे में फैंस को बताया था। वहीं अब आदित्य के पिता और फेमस सिंगक...
मुंबई: इंडियन आइजल 12 के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल डेडली वायरस कोरोना की चपेट में आ गए हैं। शनिवार शाम ही आदित्य ने अपने और श्वेता के कोविड पाॅजिटिव होने के बारे में फैंस को बताया था। वहीं अब आदित्य के पिता और फेमस सिंगक उदित नारायण ने कोविड पाॅजिटिव बेटे की हेल्थ अपडेट दी है।
एक इंटरटेरमेंट वेबसाइट से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा-'आदित्य का जब कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था तो उनसे खुद को हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया था। हालांकि, उनकी पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरुरु नहीं हुई। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है।
उदित नारायण ने आगे कहा- 'दोनों पहले से ठीक हैं। आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता अपना खास ख्याल रख रहे हैं। मैं लगातार आदित्य के संपर्क में हैं। आदित्य ने मैसेज कर अपनी तबियत के बारे में बताया और फिक्र न करने को कहा है।'
बता दें कि शनिवार को आदित्य ने खुद सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर दोनों के कोविड पाॅजिटिव होने की पुष्टि की थी। तस्वीर के साथ आदित्य ने लिखा था- 'हैलो सबको, बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मैं और मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रहें और साथ ही हमें अपनी दुआओं में याद रखना। ये वक्त भी गुजर जाएगा।'