इस पाकिस्तानी एक्टर ने बताया, इस्लाम में चार शादियों की क्या है सच्चाई? खोले राज़

Edited By Mehak, Updated: 19 Mar, 2025 01:41 PM

this pakistani actor told what is the truth behind four marriages in islam

पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दानिश तैमूर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक शो के दौरान उन्होंने इस्लाम में चार शादियों की इजाजत को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे। इसी बीच, अब एक और पाकिस्तानी...

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दानिश तैमूर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक शो के दौरान उन्होंने इस्लाम में चार शादियों की इजाजत को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे। इसी बीच, अब एक और पाकिस्तानी अभिनेता हम्जा अली अब्बासी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस्लाम में चार शादियों को लेकर कुरान में लिखी बातों को स्पष्ट करते नजर आ रहे हैं।

हम्जा अली अब्बासी ने क्या कहा?

हम्जा अली अब्बासी ने करीब तीन साल पहले एक इंटरव्यू में चार शादियों पर अपनी राय दी थी। उन्होंने कहा था- 'मैं एक शादी करके खुश हूं। इस्लाम में चार शादियों को लेकर जो कुरान में आयत है, वह बहुत खास है और इसे सही संदर्भ में समझने की जरूरत है।' हम्जा ने आगे समझाया कि इस्लाम में चार शादियों की अनुमति एक विशेष परिस्थिति में दी गई थी। उन्होंने कहा- 'जंग-ए-उहद के बाद कई बच्चे अनाथ हो गए थे। उनका सहारा बनने के लिए कोई सामाजिक संगठन मौजूद नहीं था, इसलिए अल्लाह ने फरमाया कि उनका ख्याल रखो। अगर उनकी देखभाल नहीं कर सकते, तो उनकी माताओं से शादी कर लो। एक, दो, तीन या चार तक की अनुमति दी, लेकिन साथ ही यह भी फरमाया कि अगर इंसाफ नहीं कर सकते तो सिर्फ एक शादी करो।' उन्होंने आगे कहा कि उस समय अरब में अनलिमिटेड शादियों का प्रचलन था, जिसे सीमित करते हुए अल्लाह ने चार की संख्या तय की, लेकिन इंसाफ की शर्त को प्राथमिकता दी। इसलिए बेहतर यही है कि एक ही शादी की जाए।

दानिश तैमूर के बयान पर बवाल

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर का एक बयान भी इस विवाद के केंद्र में है। उन्होंने कहा था- 'मैं अपनी पत्नी (आयजा खान) के सामने और सभी के सामने यह कहता हूं कि मुझे चार शादियां करने की इजाजत है। मैं नहीं कर रहा हूं, यह अलग बात है। लेकिन यह इजाजत अल्लाह ने मुझे दी है और इसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता। यह मेरा प्यार और मेरी इज्जत है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी आयजा के साथ बिताना चाहता हूं।' दानिश तैमूर के इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। कई लोगों ने उनकी टिप्पणी को अनुचित बताया, जबकि कुछ ने उनका समर्थन किया।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

हम्जा अली अब्बासी और दानिश तैमूर के बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि हम्जा अली अब्बासी ने इस्लाम में चार शादियों की अनुमति को सही संदर्भ में समझाया है। वहीं, दानिश तैमूर के बयान पर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लामिक शिक्षाओं को अपनी सुविधा के अनुसार प्रस्तुत किया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!