Edited By Mehak, Updated: 04 May, 2025 04:38 PM

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी 1992 में हुई थी, और आज दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं। वे अपनी शादी में खुश हैं और सोशल मीडिया पर एक साथ व्लॉग भी बनाते हैं। हाल ही में परमीत सेठी ने खुलासा किया कि जब वे अभिनेता बनने का सपना देख रहे थे, तो...
बाॅलीवुड तड़का : अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी 1992 में हुई थी, और आज दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं। वे अपनी शादी में खुश हैं और सोशल मीडिया पर एक साथ व्लॉग भी बनाते हैं। हाल ही में परमीत सेठी ने खुलासा किया कि जब वे अभिनेता बनने का सपना देख रहे थे, तो अर्चना ने उनका बहुत मजाक उड़ाया था और उन्हें क्रिटिसाइज भी किया था।
परमीत ने एक बातचीत में बताया कि जब उन्होंने एक्टर बनने का सोचा, तो अर्चना उनके खिलाफ थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने पहले दो बिजनेस आईडिया ट्राई किए थे, लेकिन दोनों में फेल हो गया था। फिर मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए, क्योंकि मैं इसमें खुद को साबित कर सकता था। लेकिन अर्चना मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं। वह कहती थीं कि एक्टिंग एक स्ट्रगल है और इसमें कोई भविष्य नहीं है।'

परमीत ने यह भी कहा कि अर्चना बहुत स्ट्रिक्ट टीचर हैं और जब वह एक्टर बनने की सोच रहे थे, तो वह उन पर चिल्लाती थीं। वह कहती थीं, 'तू कभी एक्टर नहीं बन सकता, तुझे तो स्माइल करना भी नहीं आता।' ये सुनकर परमीत की आंखों में आंसू आ जाते थे, लेकिन उनका कहना था कि वे जिद्दी थे और खुद पर काम किया। उन्होंने बताया कि पहले वह अच्छे एक्टर नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी स्किल्स पर काम किया और धीरे-धीरे सुधार किया।

इसके अलावा, परमीत ने यह भी बताया कि अर्चना ने उन्हें फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए भी तैयार किया था। परमीत ने कहा, 'मैं बॉम्बे से हूं और अर्चना नॉर्थ इंडिया से हैं। वह वहां की भाषा और कल्चर को अच्छे से जानती हैं। उन्होंने फिल्म के कुलजीत के कैरेक्टर में यूनिकनेस डाली थी, जिससे वह रोल और भी खास बन गया।'

इस तरह, परमीत ने अर्चना के सपोर्ट और उनकी कड़ी आलोचनाओं के बारे में खुलकर बात की, जो उनके एक्टिंग के करियर में अहम मोड़ साबित हुईं।